अक्षत त्रिवेदी महाविद्यालय में किये गये सम्मानित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित काॅमन इंट्रेस टेस्ट में 94.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले अक्षत त्रिवेदी को आज महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। अक्षत त्रिवेदी ने इस सफलता का श्रेय श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति की प्रेरणा से महाविद्यालय में निःशुल्क चलायी जा रही ‘निरंजनी सुपर-33‘ कक्षाओं को दिया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने अक्षत त्रिवेदी को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निरन्तर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों का फल है।
डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रभारी आन्तरिक गणुवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने अक्षत को अपनी बधाई देते हुए कहा कि अक्षत त्रिवेदी की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।