महामहिम राज्यपाल ने डाॅ. जयलक्ष्मी को “डाॅक्टर ऑफ फिलाॅसफी” की उपाधि से किया सम्मानित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, हरिद्वार की निदेशक जयलक्ष्मी को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), सुबोध उनियाल, वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं कुलपति डाॅ. पी.पी. ध्यानी ने संयुक्त रूप से “डाॅक्टर ऑफ फिलाॅसफी” की उपाधि से सम्मनित किया गया। डाॅ. जयलक्ष्मी ने मैंनेजमेंट से पीएचडी पूर्ण की है। जिसको लेकर संस्थान के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों में बड़ा उत्साह है। संस्थान में दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम लाईव देखा गया। इस अवसर पर संस्थान के मैंनेजमेंट एवं संस्थान के महानिदेशक प्रो. एस.सी. धमीजा ने डाॅ. जयलक्ष्मी को बधाई दी एवं इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, डाॅ. राहुल कुमार, अनुराग गुप्ता, दिव्या राजपूत, अमान उल्लाह, दिप्ती चौहान, वीरेन्द्र राय, अभिलाषा चौहान, प्रज्ञा शर्मा, पूजा विश्वकर्मा, अंजुम, गौरव भाटिया, धरणीधर वाग्ले आदि मौजूद रहे।