नव वर्ष पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का शिक्षकों को बड़ा तोहफा,
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। राज्य सरकार ने कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए कैशलेस गोल्डन कार्ड योजना को बीते माह लागू किया था। कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के सुविधा हेतु राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 एवं 26 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया था जिसमे 500 लोगो के कार्ड बनवाये गए। आज नव वर्ष के अवसर पर एसोसिएशन की ओर से यह कार्ड कर्मचारी एवं पेंशनर्स को सौंपे गए। रोशनाबाद स्थित जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा विद्या शंकर चतुर्वेदी ने अपने हाथों से कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का कार्य सराहनीय है तथा वह कामना करते हैं कि सब स्वस्थ रहें। इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। संरक्षक घनश्याम सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार ने यह योजना लागू की है जिससे कर्मचारी पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को राज्य एवं राज्य से बाहर कैशलेस इलाज मिल सकेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री दर्शन सिंह, डॉ. शिवा अग्रवाल, गंगा प्रसाद कोठारी, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश चौहान, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती इंदु चौहान, राजीव कुमार चौहान सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।