राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर सौपा मांग पत्र
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की माँग की है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि अक्टूबर माह में शिक्षकों को प्रोनत्ति प्रदान की थी जिनको अभी तक पदोन्नत वेतन प्राप्त नही हुआ है। इसी के शिक्षकों के गोल्डन कार्ड बनाने हेतु विकासखंड स्तर पर व्यवस्था करने का निवेदन किया है। पत्र में कहा गया है कि इस कार्य हेतु एनजीओ की मदद ली जा सकती है जिससे ब्लॉक स्तर पर गोल्डन कार्ड हेतु शिविर लगाया जा सके। गोल्डन कार्ड हेतु कर्मचारी के परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा वर्तमान में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोर्ट के निर्देश पर शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच भी गतिमान है उसका भार शिक्षकों पर न डालने की मांग की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश चौहान, लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष अमर क्रांति एवं डॉ. शिवा अग्रवाल उपस्थित रहे।