एसडीआईएमटी एवं स्वराज फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन…
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी संस्थान एवं स्वराज फाउंडेशन के द्वारा मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान की ओर से विकास अग्रवाल एवं दिव्या राजपूत ने कोर्डिनेशन किया। संस्थान की निदेशक डाॅ. जयलक्ष्मी ने बताया कि कैम्प में मैक्स सुपर स्पेसिएलिटी हाॅस्पिटल के जनरल फिजिशियन एवं नेत्रधाम से नेत्र रोग चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। जनता ब्लड बैंक रूड़की द्वारा लगाये गये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में विद्यालय से जुड़े सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। मैक्स पैथेलोजी, देहरादून की टीम द्वारा बीपी, शुगर, कोलेस्ट्राॅल, यूरिक ऐसिड, कैल्शियम आदि की निःशुल्क जांच की गयी। कैम्प में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षक, अभिभावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर हैल्थ कार्ड प्राप्त किया। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सही डाॅक्टर से परामर्श, विभिन्न प्रकार (अल्ट्रासांउड, पैथेलाॅजी एवं अन्य) की जांच एवं अस्पताल मे सहायता एवं परामर्श शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती हेै।
शिविर में संस्थान की और से प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दीकी, प्रिया जौहरी, संकल्प शर्मा, साक्षी अग्रवाल, कशिश धीमान, अभिलाषा चौहान, पंकज चौधरी, अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, ज्योति राजपूत, दीप्ति चौहान, प्रशांत, देवेन्द्र रावत, अभिनव, श्री धीमान, उमेश, आशीष कुमार, श्वेता आदि उपस्थित रहें।