गांधी जयंती के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में हुई निबंध प्रतियोगिता, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला मे निदेशालय उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन मे गाँधी जयंती के उपलक्ष मे “वर्तमान समय मे गाँधी जी के सिद्धांतो की प्रासंगिकता” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें महाविद्यालय के समस्त संकायो बी.ए, बी.कॉम एवं बी.एस.सी के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बी.ए. के छात्र समीर चौहान ने हासिल किया, वहीं द्वितीय स्थान पर बी.कॉम. की छात्रा विशाखा एवं तृतीय स्थान पर बी.कॉम. से आकांक्षा व बी.एस.सी. से देवेश निषाद विजेता घोषित हुए।
इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ. सकुंज राजपूत ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को गाँधी जयंती 02 अक्टुबर के दिन पुरुस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता मे 53 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महाविधालय के प्राध्यापक प्रो. युवराज, अजय उनियाल, सकुंज राजपूत, रूबी, तबस्सुम, किरन त्रिपाठी, संजीव कुमार, आराधना सक्सेना, अमित सारस्वत, श्वेता कुकरेती, विशाल कुमार शर्मा, प्रियंका परमार आदि और प्राध्यापक उपस्थित रहे।