गुरूकुल कॉगडी विश्वविधालय मे ठेका प्रथा लागू किये जाने के खिलाफ कर्मचारियो अनिश्चितकालिन धरना शुरू,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है । विश्वविद्यालय में ठेका प्रथा लागू किए जाने के विरोध में कर्मचारी धरने पर हैं । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले धरना दे रहे कर्मचारियों का आज दूसरे दिन भी धरना जारी रहा, इस मौके पर हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहां है कि विश्वविधालय में कर्मचारी पिछले 20— 25 सालों से कार्य कर रहे हैं और अब विद्यालय प्रशासन उन कर्मचारियों को हटाकर ठेके पर कर्मचारियों को रखना चाहता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होने कहॉ कि ठेका प्रथा को लागू न किए जाने सहित जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा, उन्होने विश्वविधालय प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया।
धरने में महामंत्री दीपक कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र , उप उपाध्यक्ष प्रवीण टाक, सुधीर , कोषाध्यक्ष शिवा सागर, हरेंद्र, विकास ,आकाश सागर ,रोहन, संदीप, जागीर, रिंकू ,दीपक ,रमेश, ललित, संजय, पूनम, मानसी, उषा, दिलीप, कविता ,धर्मवीर, अंशु, राजन, सनी, राजेंद्र, सुभाष , पीयूष ,मोनू, सुशील, सोनू, उमेश आदि शामिल हुए।