अत्याधिक वर्षा के कारण प्रवेश लेने की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ाई -प्रो. बत्रा।
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जिन प्रवेशार्थियों का पूर्व में प्रकाशित मैरिट सूची में नाम आ गया था, परन्तु किसी कारणवश उन्होंने अभी तक अपना प्रवेश नहीं लिया है, जनपद में हुई भारी वर्षा के चलते काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्र पुरी के निर्देशानुसार ऐसे प्रवेशार्थियों को प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है, ऐसे समस्त प्रवेशार्थी 13 जुलाई तक निर्धारित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होेकर अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश प्राप्त कर लें। मैरिट सूची के नियमानुसार उक्त तिथि के पश्चात उन प्रवेशार्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश नहीं होगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रवेशार्थी का होगा। तथा उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दे दिया जायेगा।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि प्रवेशार्थी अपने साथ ’समर्थ’ पोर्टल पर आनलाईन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र, एंटी ड्रग्स प्रमाण-पत्र (दोनों ही काॅलेज की वेबसाईट पर आनलाईन भरे जायेंगे), जाति प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट (केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र हेतु अनिवार्य) समस्त प्रमाण-पत्र मूल रूप व छायाप्रति सहित तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रवेशार्थी को कोई कठिनाई होती है तो वो महाविद्यालय के ‘समर्थ पोर्टल एवं प्रवेश सहायता सेल’ से कॉलेज में सम्पर्क कर अपना समाधान प्राप्त कर सकते हैं।