महादेव आईटीआई फेरूपुर, हरिद्वार में मनाया गया दीक्षांत समारोह सत्र 2021-23…
हरिद्वार। मंगलवार को महादेव आईटीआई फेरूपुर, हरिद्वार के दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) सत्र 2021-23 में मुख्य अतिथि मेजर करण सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं महंत राकेश गिरी, महंत श्री शीतला माता मंदिर, कनखल द्वारा आईटीआई कॉलेज मे उत्तरण विभिन्न ट्रेड्स के छात्र-छात्राओं को आईटीआई सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने छात्रो के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि सर्टिफिकेशन के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज का होना भी अति आवश्यक है और जो छात्र आगे विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी के साथ-साथ अपनी प्रैक्टिकल ज्ञान को भी बढ़ते रहना चाहिए, साथ ही उन्होंने छात्रों को कहा कि हर व्यक्ति नौकरी पा जाए यह संभव नहीं है इसलिए हमें उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) की और भी विचार करना चाहिए हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने साथ-साथ कुछ अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर दे सकें। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं महादेव आईटीआई प्रधानाचार्य राकेश वर्मा का धन्यवाद प्रस्तुत किया।