एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में विजीलेन्स विभाग के माध्यम से आयोजित की गयी प्रतियोगिता…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में बीएचईएल, हरिद्वार के विजीलेंस विभाग एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के माध्यम से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर पर “सतर्कता सप्ताह” (31 अक्टूबर से 06 नवम्बर) तक आयोजित किया गया था। इस में सतर्कता सप्ताह का शुभारम्भ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था।
इस सप्ताह को सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत को लेकर मनाया गया
बीएचईएल के सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक विवेक कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार तथा प्रबन्धक केशव कुमार शर्मा आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में कालेज के बी.काम पंचम सैमेस्टर के छात्र यश कश्यप ने प्रथम स्थान, वंशिका प्रजापति बी काम प्रथम सैमेस्टर ने द्वितीय स्थान, तनिष्का बुराकोटी ने तृतीय स्थान, एवं ईशिता खैरवाल को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया।
क्विज में विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के गुणों से युक्त युवा ही भ्रष्टाचार मुक्त-भारत के स्वप्न को साकार कर सकता है। भेल के प्रबन्धक मनोज कुमार ने क्विज का संचालन किया तथा भेल के प्रबन्धक केशव कुमार शर्मा ने उसमें सहयोग किया। क्विज संचालन के सहयोग के लिए महाविद्यालय से डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जे सी आर्य, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज सोही, श्रीमती रूचिता सक्सेना, वैभव बतरा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा व दिव्यांश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, वैभव बतरा सहित काॅलेज के छात्र विशाल बंसल, अपराजिता, अमूल्य सक्सेना, कल्पना नेगी, सोनिया, पूजा, अमित कुमार सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।