राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नव वर्ष पर संपन्न हुआ स्वच्छता अभियान…
उत्तराखण्ड। गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नव वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी की प्रेरणा से समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नव वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत हमें महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ करने से करनी चाहिए क्योंकि स्वच्छता ही हमारे सामाजिक तथा नैतिक मूल्यों को आधार प्रदान करती है। साफ-सफाई के लिए हमें हमेशा आगे बढ़कर खुद को प्रस्तुत करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और प्रसन्नता के साथ बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. रजनी लस्याल, खुशपाल, विनीत कुमार, यशवंत सिंह, डॉ. सुगंधा वर्मा, डॉ. भूपेश चंद्र पंत, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, आराधना राठौर, डॉ. निशी दुबे, श्रीमती नेहा बिष्ट, श्रीमती संगीता थपलियाल, स्वर्ण सिंह, मदन सिंह, जितेंद्र सिंह पंवार, होशियार सिंह, कौशल सिंह बिष्ट, धनराज सिंह बिष्ट, सुनील गैरोला, संजय कुमार, अमीर सिंह, जयप्रकाश भट्ट, सुरेश चंद, श्रीमती विजयलक्ष्मी, नरेश चंद एवं श्रीमती हिमानी रमोला उपस्थित रहे।