सीबीएसई बारहवीं परीक्षा का परिणाम घोषित, शिवडेल स्कूल के इन छात्रों ने मारी बाजी, जानिए…
हरिद्वार। शुक्रवार को सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमे शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में विज्ञानं वर्ग में केशव बंसल ने 96.6 % के साथ प्रथम स्थान, सक्षम गोयल ने 96.% के साथ दूसरा स्थान, वंश पाराशर ने 95.8 % के साथ तीसरा स्थान व धेर्य तनेजा ने 95.2% के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
वही वाणिज्य वर्ग में ख़ुशी वालिया ने 92.6 %, के साथ प्रथम स्थान, गर्वित सिंघल ने 92.2 % के साथ दूसरा स्थान, यश चतुर्वेदी ने 91.6% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ मयंक विश्वकर्मा 94.2 %, आदित्य पाण्डेय 94%, शिखर सक्सेना 93.8%, अमन कुमार ठाकुर 93.6%, सुहानी अग्रवाल 93.2%, श्री राधे मिश्रा 93% अभिलाषा सिंह 92.6%, अभी श्रीवास्तव 91.4%, रिषभ पूरी 91.4 % अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी महाराज एवं स्कूल की शैक्षणिक निदेशक व प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।