सीबीएसई बारहवीं परीक्षा का परिणाम घोषित…
हरिद्वार। सोमवार को सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में विज्ञानं वर्ग में कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने 96.6% के साथ प्रथम स्थान, कृष्णा चौहान ने 94.8% के साथ दूसरा स्थान, दीपांक सिंह ने 94.6% के साथ तीसरा स्थान व प्राप्ति गह्तोरी ने 94.4% के साथ चोथा स्थान प्राप्त किया। वही वाणिज्य वर्ग में हर्षित सकलानी 92.6% के साथ प्रथम स्थान, उमिका गुम्बर ने 90.4% के साथ दूसरा स्थान, प्राप्त किया। रसायन विज्ञान मे 100 अंक प्राप्त कर कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।