शुक्रवार को सीबीएसई दसवीं परीक्षा का परिणाम भी घोषित, शिवडेल स्कूल के ये विद्यार्थी रहे अव्वल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बाद दसवीं की बोर्ड परीक्षा का भी परिणाम घोषित हुआ, जिसमें शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में कशिश सैनी 97.6 % के साथ प्रथम स्थान, आद्त्री सिंह एवं प्राप्ति गह्तोरी ने 97.4.% के साथ दूसरा स्थान, अक्षय ने 96.6 % के साथ तीसरा स्थान व अक्षय तोमर एवं सपना डिमरी ने 96.4% के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ तरुशी त्यागी 96%, अदिति 95.8%, अंशिका 95.6%, तन्मय स्वेन 95.4%, उमंग कुमार 95.2%, केशव शर्मा 95%, रितिका चौहान 94%, हनित चौहान 93.8%, ठाकुर कृष 93.6%, आदित्य कान्त एवं सिमरन नेगी 93.4%, रिमी मिश्रा 92.8%, रिशिका वालिया 92.2%, हर्षित शर्मा एवं मिष्ठी गोयल 91.6%, वंशिका सैनी ने 91% अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी महाराज एवं स्कूल की शैक्षणिक निदेशक व प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया|