एसएमजेएन पी.जी. काॅलेज में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन पी.जी. काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में स्नातक उपरान्त मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विज्ञान संकाय की शिक्षिका डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि स्नातक के पश्चात् स्नातकोत्तर के अतिरिक्त भी प्रयोगशाला सहायक, ड्रग्स इंस्पेक्टर, कैमिकल अनालिस्ट, फार्मासिस्ट जैसी अनेक प्रकार के रोजगारों को प्राप्त करने के लिए कार्बनिक तथा अकार्बनिक रसायन विज्ञान में प्रशिक्षण की नितान्त आवश्यकता है। जन्तु विज्ञान के क्षेत्र में रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डाॅ. यादवेन्द्र ने बताया कि पारम्परिक जीव विज्ञान के अतिरिक्त अनेक प्रकार की विधायें जैसे जैव प्रौद्योगिकी, सुक्ष्म जीव विज्ञान आदि भी स्नातक के पश्चात रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने में सहायक साबित हो रही है। वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका आंकाक्षा पाण्डेय ने भी वनस्पति विज्ञान से जुड़े अनेक रोजगार के अवसरों के बारें में विद्यार्थियों को बताते हुए शिक्षण क्षेत्र में भी रोजगार प्राप्त करने के विषय के बारे में जानकारी दी। पर्यावरण विज्ञान के प्राध्यापक डाॅ. विजय शर्मा ने शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. शर्मा ने वन्य जीव संस्थान, नीरी, वन अनुसंधान केन्द्र जैसे प्रशिक्षण एवं शोध संस्थानों में मिलने वाली रोजगारी सम्बन्धी अवसरों की जानकारी दी। इस अवसर पर काॅलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी एवं कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आन्तरिक गुणवत्ता आश्वसन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउसंलिंग सैल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमें पूरी समझबूझ के साथ अपना जीवन लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि संघर्ष ही जीवन की पहचान है, जो जीवन को सरस, सफल एवं सार्थक बनाता है। विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काॅर्नर एण्ड प्लैसमेंट सैल ने बताया कि महाविद्यालय में रोजगार से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सृजनात्मक प्रतिभा एवं क्षमता को विशेष प्रोत्साहन एवं प्रेरणा भी प्रदान करेंगे जिससे इनका मनोबल और मजबूत होगा, तथा भविष्य में छात्र-छात्रा देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में विशिष्ट योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पुनीता शर्मा, विनीत सक्सेना, दीपिका आनन्द, साक्षी अग्रवाल, निष्ठा चौधरी, प्रिंस श्रोत्रिय, संदीप सकलानी, रचना गोस्वामी सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा आरती कश्यप, स्मिता, शिवानी, मुस्कान, विकास चौहान, ज्योति, नेहा, रिया, दीपांशु आदि उपस्थित थे।