गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और मदरहुड विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू पर दोनों कुलपति ने किए साइन, छात्रों को मिलेगा फायदा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय व मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय संस्कृति व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे, जिसको लेकर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री व मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एम.ओ.यू. का लाभ आने वाले दिनों में दोनों विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं को शिक्षा व शोध कार्यों के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मिलेगा, जिसके चलते जहां दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे वहीं दोनों विश्वविद्यालय परस्पर मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।
मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज इस एम.ओ.यू. के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल होने जा रही है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के लम्बे अनुभवों से लाभ लेते हुए हमारे विश्वविद्यालय के छात्र व शिक्षक, शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर सुअवसर दिलाने की दिशा में अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि एम.ओ.यू. को सम्पन्न कराने में विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी प्रो. वी.के. सिंह का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व सहयोग रहा है।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे, जिससे दोनों विश्वविद्यालयों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। एक और एक मिलकर दो नहीं होते बल्कि ग्यारह होते हैं। ऐसे में दोनों विश्वविद्यालय अपने-अपने संसाधनों व अवसरों का लाभ शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर शोध कार्यो में कर देश के विकास में अपना योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेंगे। वित्ताधिकारी प्रो. वी.के. सिंह ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में मदरहुड विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय दोनों अपने अनुभव सांझा कर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध करायेंगे, जिसका लाभ आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र के विद्यार्थियों को उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राकेश कुमार जैन, प्रो. वी.के. अग्रवाल, प्रो. अभिषेक स्वामी, डॉ. पंकज कौशिक, कुलदीप, कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहे।