हरिद्वार जनपद में शिक्षकों और बच्चों को बड़ी राहत, 15 अक्टूबर तक यथावत रहेगा स्कूलों का समय…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की मांग पर जनपद हरिद्वार के समस्त विद्यालय 15 अक्टूबर तक पूर्व के समय के अनुसार ही संचालित होंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिलाधिकारी हरिद्वार ने स्कूलों का समय 15 अक्टूबर के बाद 09.30 से 03.30 करने की सहमति प्रदान की है, ऐसा जनपद हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनज़र किया गया है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने आभार जताया है।