बड़ी खबर। प्रदेश के सभी स्कूलों में 06 से 12 तक कि कक्षाएं पूर्व की भांति होगी संचालित, शासनादेश जारी, देखें…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 06 से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति चलाई जाएंगी, जिसको लेकर गुरूवार को डॉ. बीबीआरसी पुरुषोत्तम सचिव उत्तराखंड शासन ने शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में प्रदेश में कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य के समस्त बोर्ड द्वारा संचालित बोर्डिंग, डे-बोर्डिंग शिक्षण संस्थानों में शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में अब कक्षा 06 से 12वीं तक की कक्षाओं को 04 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति पठन-पाठन कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. बीबीआरसी पुरुषोत्तम ने महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को शासनादेश जारी कर आदेशित किया है कि प्रदेश में अब कक्षा 06 से 12वीं तक की कक्षाओं को पूर्व की तरह संचालित किया जाएं, कोविड 19 से संबंधित अन्य शेष शर्तें यथावत रहेंगी।