भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय में कथित समिति करने जा रही है भर्ती, भर्ती पर रोक लगाने को लेकर कुलपति को लिखा पत्र- महंत रूपेंद्र प्रकाश
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार। भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार महाविद्यालय की कथित समिति पर अपने भाई भतीजे की भर्ती करने के प्रयास के आरोप लगे है भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के प्रबंधक एवं महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश द्वारा कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली को एक पत्र लिखा है पत्र में के माध्यम से चयन की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है ।
पत्र में आरोप है कि श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम की तथाकथित समिति के द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति खुर्द बूट की गई है और अब नाजायज लाभ को लेकर विधि विरुद्ध गठित समिति द्वारा चयन प्रक्रिया की जा रही है इसके साथ ही चयन प्रक्रिया से महाविद्यालय में नियुक्तियां करके विश्विद्यालय अनुदान को भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है इस समिति के खिलाफ पहले से ही ज्वालापुर कोतवाली में अपराधिक मुकदमा दर्ज है पत्र में लिखा गया है कि भर्ती प्रक्रिया एक नाटक है वहां पर नियुक्त कर्मचारी अपने रिश्तेदार दीपक कुमार तथा अंकित भाटी की नियुक्तियां पहले से ही निश्चित की हुई है उस प्रकरण की जांच कराकर चयन प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की गई है।