सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के इंटरमीडिएट के छात्र आनन्द नौटियाल ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ मेरिट सूची में हासिल किया नौवां स्थान…
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के 06 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र आनन्द नौटियाल ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 09वां स्थान प्राप्त किया। अंकित कुमार मीणा ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त कर 11वां तथा अंशुल जोशी ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर 18वां स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल परीक्षा में पद्मा जोशी ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर 20वां, वंशिका ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर 22वां तथा महिमा चैधरी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर 24वां स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में कृष्ण शर्मा, प्रियांशी सिंह, मुकेश कोटिया, सुहानी सैनी, हिमांशु जोशी, सोनम पांडे, पवित्रा पुरी, काजल पांडे, स्नेहा पांडे, योगिता मोनी, मोहित चंद्र, अमन पटवाल, मुस्कान, शिवानी शर्मा, खुशी निषाद, रीमा निषाद, दिव्यांशी, चिराग भट्ट, कृष्ण शर्मा, विशाखा, राकेश यादव, सुप्रिया, स्नेहा गर्ग, गुनगुन, देव भाटिया और जतिन नेगी। हाईस्कूल परीक्षा में आयुषी, श्री भाटिया, दीपांशु गढ़कोटी, विकास सती, सागर, आयुष मिश्रा, अभिषेक सैनी, सुहानी, सलोनी रावत, साहिल, विशाल कुमार, आदित्य बत्रा, हर्षित कोठारी, अंशिका राजपूत, शिवानी वंशकार, तृप्ति कुमारी, प्रीति, देवेश मेहरवाल, सूरज नाग, दिव्यांशु नौटियाल, शगुन, खुशी शर्मा, कृष्णा वर्मा और कृष्णा केसवानी ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए है। विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डा.विजयपाल सिंह और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय के आचार्य भूपेंद्र सिंह, प्रकाश सकलानी, विजय अग्रवाल, सुरुचि त्यागी, कृष्ण गोपाल रतूड़ी, शैलेंद्र रतूड़ी, मनीष धीमान, गीता जोशी, नीलम जोशी, सोनी त्यागी और बुद्धि सिंह को भी विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।