हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 10 लाख की रंगदारी,अनजान नंबर से आई कॉल, जानिये
हरिद्वार/ टी. जी.
हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से लाखों की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है ।10 लाख रुपए ना देने पर प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। एसएचओ सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर निवासी हरिओम प्रकाश अरोड़ा काफी समय से सिडकुल क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग करता है। उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई,जिसके बाद वह सहम गए। उनसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई । रकम ना देने पर हत्या की धमकी भी दी गई।जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार की । फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।