लघु व्यापारियों ने क्यों की विजय संकल्प सभा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मात्र एक सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के सभी लघु व्यापारियों ने रुड़की के लघु व्यापारियों के समर्थन में हरिद्वार में प्रस्तावित वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक से सेक्टर-टू बैरियर के प्रांगण में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया। सभा में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शिरकत की, विजय संकल्प सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता रविंद्र अरोड़ा (रवि) ने की तथा सभा का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पाल ने किया। विजय संकल्प सभा में सभी लघु व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए रुड़की में लघु व्यापारियों के साथ स्थानीय पार्षदों द्वारा की जा रही अभद्रता पर मुखर होते हुए प्रदेश भर में अमुक पार्षदों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार 06 वेंडिंग जोन चयनित किए गए हैं जिसमें प्रथम वेंडिंग जोन के कार्य की औपचारिकता आवेदन प्रक्रिया में स्थानीय लघु व्यापारियों ने रुचि लेते हुए प्रथम चरण से 45 में से 21 (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में रुड़की नगर निगम प्रशासन की निगरानी में सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है, उस पर अमुक पार्षदों द्वारा लघु व्यापारियों का विरोध किया जाना राज्य फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी के साथ विजय संकल्प लिया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, मुख्यमंत्री सहायता समूह योजना को क्रियान्वित करते हुए पारदर्शिता के साथ स्थानीय रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का सर्वे कराया जा चुका है, सर्वे में लगभग 88 लघु व्यापारियों योजना में शामिल हुए जिसमें प्रथम चरण में 45 लघु व्यापारियों का वर्ष 2018 में निगम प्रशासन द्वारा प्रथम वेंडिंग जोन के लिए पंजीकरण कर लाइसेंस व परिचय पत्र मोहिया कराके प्रथम स्मार्ट जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर आरक्षित किया जा चुका है जोकि अमुक पार्षद स्थानीय लघु व्यापारियों का विरोध कर रहे हैं वह गरीब विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षण के लिए बनाई गई नियमावली 2016 का अध्ययन करना चाहिए यदि कानूनी रूप से राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं उस पर रूडी मानसिकता के लोगों को कानूनी रूप से जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, निगम प्रशासन द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुँचाने की करवाई किया जाना न्यायपूर्ण होगा।
इस अवसर पर लघु व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए विजय संकल्प सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता रविंद्र अरोड़ा (रवि) ने कहा उत्तराखंड राज्य निर्माण के उपरांत 2001 से प्रदेश भर के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जागरूकता के साथ संगठित कर लघु व्यापार एसो, कार्यकर्ता, नेताओं ने दो दशक लंबा आंदोलन चलाकर उत्तराखंड राज्य में 2016 में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षण के लिए कानून बनवाया आज जब लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों पर संवैधानिक अधिकार मिल रहे हैं उससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन किया जाना अनुभव में अज्ञानता का अभाव है। उन्होंने कहा रुड़की के लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेंगे।
विजय संकल्प सभा को संबोधित करते लघु व्यापारियों में तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, आजम खान, धर्मपाल कश्यप, अनूप सिंह, नेपाल सिंह, मुकेश कश्यप, मनोज मंडल, रामा मिस्त्री, मुकेश कुमार, सोनू अग्रवाल, नम्रता सरकार, संजय गुप्ता, रूपलाल, राजकुमार सैनी, धर्मपाल रावत, अजय बिष्ट प्रमुख रूप से शामिल रहे।