प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी 02 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त से किया वार्तालाप…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर पहुंचकर भारी संख्या में लघु व्यापारियों ने अपनी 02 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से प्रतिनिधिमंडल के रूप में वार्तालाप किया। लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराया पुल जटवाड़ा पर नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी स्थानीय लघु व्यापारियों की लॉटरी प्रक्रिया के साथ भगत सिंह चौक, सेक्टर टू बैरियर के वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची प्रकाशित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
इस अवसर पर सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए फेरी समिति प्रभारी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि फेरी समिति के निर्णय के अनुसार आगामी 23 फरवरी को पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थियों की सूची के अनुसार लकी ड्रा निकाले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा सेक्टर टू बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन में वर्ष 2010 के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान चित्रा सिनेमा के सामने के सभी लघु व्यापारियों को भगत सिंह चौक, सेक्टर टू बैरियर के वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने यह भी कहा स्थानीय नगर निगम में पंजीकृत सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों का सत्यापन आधिकारिक रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सर्वे के अनुसार नगर निगम में पंजीकृत सर्वे कार्ड धारक लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि जबसे वेंडिंग जोन स्थापन की कार्रवाई नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है उसी दौरान गैर रेडी पटरी संस्थाओं के लोग भी आवेदन कर रहे हैं जो कि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से पारदर्शिता कमेटी का गठन कर पूर्व से नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उचित स्थान दिया जाना न्याय पूर्ण होगा।
सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से प्रतिनिधिमंडल के रूप में भेंट करते लघु व्यापारी नेता तस्लीम अहमद, जय भगवान, मनोज कुमार, विजेंदर चौधरी, कामिल हसन, रणवीर सिंह, शाहरुख, प्रशांत कुमार, कुर्बान मुनेश, चुन्नू चौधरी, श्रीमती मीनू देवी, नम्रता सरकार, विकास कुमार, आजम, यामीन अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।