लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारी किए मनोनित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए हरकी पौड़ी, काली मंदिर नया घाट, कांगड़ा घाट, भीमगोडा चौक इत्यादि क्षेत्रों के फेरी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, महामंत्री राजू जैन, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील सैनी, मंत्री विजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री सुनील साहू, सदस्य भूषण अरोड़ा, सुनील केसरी, विजय कुमार, चंद्रपाल, भूपेश मानसिंह को नियुक्त कर संरक्षक अशोक कुमार कश्यप, हरिकिशन कश्यप, राजकुमार को भी मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को और ज्यादा से ज्यादा संगठित कर राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में शहरी समृद्धि के तहत स्वरोजगार सुरक्षित कर संघर्ष के साथ प्रयास जारी रखेंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा 03 मई वर्ष 2022 के आदेशों के अनुपालन के लिए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा संगठित करने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा प्राचीन काली मंदिर, रेलवे सुरंग से भीमगोडा तक रेलवे लाइन की तरफ वर्ष 2012 में वेंडिंग जोन चिन्हित किया जा चुका है, वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार हरकी पौड़ी से भीमगोडा तक लगभग 725 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को निगम प्रशासन की और से सर्वे यलो कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा पूर्व की 29 जून की नगरीय फेरी नीति समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थलों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कावड़ मेला को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर चलती फिरती रेडी पटरी लघु व्यापारियो को नगर निगम प्रशासन की और से कारोबारी अनुमति के साथ लाइसेंस व परिचय पत्र दिया जाना न्याय संगत होगा।
रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की चुनावी आम सभा का आयोजन कांगड़ा घाट पर किया गया सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता सुभाष कुमार ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया, सभा को संबोधित करते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, राजकुमार एंथनी, अशोक कुमार कश्यप, चंद्र मोहन सक्सैना, मान सिंह बिष्ट, विजय रावत, मोहन लाल शर्मा, सुमित्रा देवी, सुनीता चौहान, मुन्नी देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।