न्यू सब्जी मंडी सराय रोड के लघु व्यापारियों को संगठित कर प्रांतीय अध्यक्ष ने स्थानीय इकाई का किया गठन…
हरिद्वार। न्यू कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर, सराय रोड स्थित प्रांगण में स्थानीय फुटकर फ्रूट-सब्जी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने न्यू सब्जी मंडी सराय रोड की इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष फरमान खान, महामंत्री अनवर अहमद, कोषाध्यक्ष जिशान, उपाध्यक्ष हर्ष अरोड़ा, संगठन मंत्री अफजल, मीडिया प्रभारी सोहेल अहमद, संरक्षक सतीश कुमार, शिवकुमार, सदस्य नंदकिशोर गालिब, मंसूर अली, शादाब सर्वसम्मति से नियुक्त किया। प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा सभी नवनियुक्त स्थानीय पदाधिकारी को फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा न्यू सब्जी मंडी सराय रोड पर फुटकर फ्रूट-सब्जी लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा संगठित कर स्थानीय क्षेत्र में फुटकर फ्रूट-सब्जी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक में रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप फुटकर फ्रूट-सब्जी सस्ते दरों में उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर निगम प्रशासन को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सराय रोड के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का सर्वे कराकर वेंडिंग जोन, हैकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जय भगवान ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने किया। चुनाव सभा में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में आजम अंसारी, राजपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, विजेंद्र चौधरी, कामिल हसन, नम्रता सरकार प्रमुख रूप से शामिल रहे।