सुदीश शोत्रीय बने प्रदेश महामंत्री, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक आर्य नगर पर आहूत की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्यापारी नेता सुदीश शोत्रीय को प्रदेश महामंत्री घोषित किया। साथ ही युवा प्रदेश कार्यकारिणी, सभी ज़िला कार्यकारिणी, रानीपुर विधान सभा कार्यकारिणी, कनखल शहर कार्यकारिणी, लक्सर शहर कार्यकारिणी भीमगोडा इकाई, कोतवाली रोड इकाई की कार्यकारिणी को भी बहाल कर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि चारधाम यात्रियों की संख्या सीमित नहीं की जानी चाहिए, पहले ही व्यापारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ऐसे मे संख्या सीमित करने से व्यापारी पर और मार पड़ेगी, साथ ही चौधरी ने कहा कि कोरोना काल से व्यापारी काफ़ी टूट गया था उसके बाद हुए कुंभ में भी यात्री बहुत सीमित ही आए और इस बार फिर से यदि यात्रियों की संख्या सीमित की गई तो व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही यात्रा पूरी तरह हरिद्वार से ही चलनी चाहिए।
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुदिश शोत्रीय ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मण्डल प्रदेश भर में व्यापारियों की पीड़ा को सरकार के सामने उठाएगा और सभी समस्याओं के समाधान के लिए आन्दोलन करना पड़ा तो उससे भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापारी की खोई पहचान वापस दिलाने का काम राष्ट्रीय व्यापार मण्डल करेगा और व्यापारी ख़ुद को अकेला नहीं समझे हमारा व्यापार मण्डल उसकी हर पीड़ा में व्यापारी के साथ खड़ा दिखाई देगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कनखल शहर अध्यक्ष पंकज स्वन्नी व व्यापारी नेता विनीत धीमान ने कहा कि हरिद्वार में एक मल्टी पार्किंग बननी चाहिए, बाज़ारों में सुलभ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही चारधाम यात्रा व सीजन में जाम ना लगे इसके लिए पहले से योजना बनानी चाहिए अब अगले दो महीने प्रशासन को मज़बूती से कार्य करना होगा।
इस अवसर पर भीमगोड़ा व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष चौटाला, महामंत्री गौरव वर्मा, सत्वेन्द्र सिंह व हरविंदर सिंह ,एड सागर, मत्तुंज्य अग्रवाल, ओम भारद्वाज आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे।