प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस वार्ता कर हरिद्वार के व्यापारियों को दिया धन्यवाद व साधुवाद, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज हम हरिद्वार शहर के व्यापारियों को धन्यवाद व साधुवाद देते है कि उन्होंने व्यापार मण्डल को स्वयंभु व्यापार मण्डल व स्वयंभु व्यापारी नेताओ के शिकंजे से बाहर निकलने के आन्दोलन में हमारा साथ दिया है। खुले मन से व्यापारी मतदाता बने है और खुले मन से चुनाव लड़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। चौधरी ने कहा कि आज से पच्चीस साल पहले भी वही नेता व्यापार मण्डल को गुलाम बनाए हुए थे और आज तक भी वही नेता व्यापारी के नाम पर अपने बिजी स्वार्थ साधने का काम कर रहे हैं। आखिर ओपन चुनाव की ख़िलाफ़ क्यों वो सड़कों पर उतर रहे हैं, आप में अगर दम है या व्यापारी आप के साथ है तो आप को चुनाव के मैदान में उतर कर खुद को साबित कर के दिखाना चाहिए था, पर आप का धरातल समाप्त हो गया है इसलिए इन तथाकथित लोगों ने अपनी दुम दबा ली और मैदान में आने की हिम्मत नहीं की। आज अच्छे और सच्चे व्यापारी नेता मैदान में आये हैं और व्यापारी उनका स्वागत कर रहे हैं। अब व्यापारियों को उनका असली नेता मिलने वाला है। चौधरी ने कहा कि चुनाव को रोकने के लिए ये नेता मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत दबाव बना रहे थे पर हम सभी अपने वादे पर अडिग रहे और हमने कहा व्यापारी अपना नेता अब खुद चुनेंगे, अब चुनाव के बाद इन सभी स्वयंभु नेताओ का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। चौधरी ने कहा कि एक गुट में हर इकाई के तीन लोगो पदाधिकारीयो को बुलाकर शहर का चुनाव कराने की फ़र्ज़ी बात की पर हम प्रत्येक व्यापारी को मतदान का अधिकार दे रहे हैं, अब व्यापारी को पहली बार मतदान का अधिकार मिल रहा है तो वो इसका प्रयोग व्यापारी हित में काम करने वाले नेताओ को चुन कर करेगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुदीश शौत्रिय व सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया मे पूरी पारदर्शिता अपनाई गई और सभी को अवसर दिया गया था और तीस तारीख़ को ओपन चुनाव से व्यापारी जिसको चाहेंगे वो ही नेता चुन कर आएँगे।
महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल व सदस्यता प्रमुख सुमित अरोड़ा ने कहा कि यह एतिहासिक चुनाव है और व्यापारी पिलर अब टूट कर नई इमारत खड़ी होने जा रही है, व्यापारी अपना नेता अब खुद चुनेंगे।