अपनी 01 सूत्री मांग को लेकर लघु व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स पिंक वेंडिंग जोन बाजार संचालन उद्घाटन किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन के संयुक्त नेतृत्व में रोड़ी बेलवाला के पिंक वेंडिंग जोन से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर व्यवस्थित में स्थापित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन के समर्थन करते हुए नारेबाजी के साथ राज्य फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन के प्रभारी अधिकारी सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद का घेराव कर अपनी 01 सूत्री माँग को दोहराया। महिला पिंक वेंडिंग जोन के बाजार संचालन की मांग का उप नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, विनीत जोली, भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा, युवा भाजपा नेता पंकज छाबड़ा नेल सरकार की जनकल्याणकारी योजना का स्वागत करते हुए पूर्ण समर्थन किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा असंगठित क्षेत्र की महिला स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यधारा में लाकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण की इस योजना का स्वागत करते हुए शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन को बाजार संचालन के लिए उचित प्रबंधन किए जाने चाहिए ताकि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के क्रियान्वयन के साथ सभी महिला पिंक वेंडिंग जोन की महिलाओं को संरक्षण मिल सके।
सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने सभी महिला पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा महिला पिंक वेंडिंग जोन के बाजार संचालन में उद्घाटन की प्रक्रिया मुख्य नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रचलन में है, पिंक वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी को आदेशित किया गया है बिजली-पानी, सीसीटीवी कैमरे, सड़क निर्माण, बाजार का समीकरण कर सौंदर्यकरण की कार्रवाई शीघ्र किए जाने को कहा गया है।
महिला पिंक वेंडिंग जोन के बाजार संचालन उद्घाटन की मांग करती लाभार्थी महिलाओं में पूनम दुआ, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, गुंजन सैनी, संगीता मंडवाल, आशा देवी, रामदेवी निरंजन, श्यामा देवी, श्रीमती तन्नू, पार्वती देवी, आशा कश्यप, निर्मला, संगीता, मंजू पाल, संगीता चौहान, नम्रता सरकार सहित लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय भगवान, विजय गुप्ता, कुमार सिंह, अनुज कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।