लघु व्यापारियों ने मनाया स्ट्रीट वेंडर्स दिवस, सम्मान समारोह किया गया आयोजित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस को मनाते हुए नगर निगम के प्रांगण में सम्मानित समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की जिसमें विशेष अतिथि कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत, लिपिक वेदपाल सिंह रहे समानित समारोह का संचालन लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल नै किया सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर 20बुजुर्ग स्ट्रीट वेंडर्स को शॉल उड़ाकर विक्रेये प्रमाणपत्र के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की ओर से लाइसेंस भी दिए जाने का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्थापित व व्यवस्थित किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर इत्यादि क्षेत्रों में अलग से फुटकर फ्रूट सब्जी के बाजारों के साथ चाट पकौड़ी फेरी व्यापारियों को 04 सेक्टरों में विभाजित कर मूलभूत सुविधाओं के साथ वेंडिंग जोन के रूप में स्थापन की कार्रवाई के लिए सर्वे प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा हर की पौड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मठ-मंदिरों के बाहर दैनिक रेड़ी पटरी लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले सभी स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम में अपना पंजीकरण कराकर लाइसेंस विक्रय प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर अर्जित कर सकते हैं।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि 20 जनवरी 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली घोषित की गई थी। जब से भारत के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी प्रत्येक 20 जनवरी को स्ट्रीट वेंडर्स-डे मनाते चले आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा आज नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को बिक्री प्रमाण पत्र के साथ कारोबारी लाइसेंस दिए जा रहे हैं यह हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा फुटपाथ पर कारोबार करने वाले लघु व्यापारी. नगर निगम के लाइसेंस के साथ अपना कारोबार संचालित करते हैं तो आने वाले समय में लक्की मेलों के दौरान लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न से बचाव रहेगा।
स्ट्रीट वेंडर्स दिवस समारोह में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद द्वारा सम्मानित किए गए बुजुर्ग लघु व्यापारियों में महेंद्र सैनी, हरपाल सिंह, श्याम प्रसाद शर्मा, लालचंद गुप्ता, कीर्ति सिंह, मोहनलाल, साधु शरण पंडित, रामबाबू, जय भगवान, कैलाश प्रसाद, राजकुमार, हरिकिशन, विनोद कुमार, बाबूराम, पुष्पा दास आदि सहित पूनम माखन, नीतू अग्निहोत्री, प्रभादेवी, मंजू पाल, सुनीता चौहान, नंदकिशोर गोस्वामी, कमल पंडित, विजय गुप्ता, ओमप्रकाश, बिजेंदर चौधरी, चुन्नू चौधरी, कमल सचदेवा, यामीन अंसारी आदि सहित भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।