संजय चोपड़ा की अगुवाई में लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर अपनी 05 सूत्री मांगों को दोहराया…
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में सामूहिक रूप से नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत पूर्व के प्रस्तावित सभी 12 वेडिंग जोन में साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ विष्णु घाट पुल पार, पंतदीप पार्किंग, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, प्राचीन काली मंदिर मार्ग, भीमगोडा, सप्तऋषि, दक्ष मंदिर रोड इत्यादि क्षेत्रों के चलती फिरती फेरी, टोकरी, रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की ओर से बिक्री प्रमाण पत्र लाइसेंस दिए जाने की मांग के साथ कांवड़ मेले के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का पंजीकरण कर पुलिस प्रशासन की ओर से सत्यापन किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से पूर्व के सभी चयनित वेंडिंग जोन में अरसे से कारोबारी स्थानीय लघु व्यापारियों की सूची प्रकाशित कर साइन बोर्ड लगाया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का नगर निगम पुलिस प्रशासन की ओर से सत्यापन कर पंजीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार चलती फिरती ठेली के लाइसेंस, परिचय पत्र व बिक्री प्रमाण पत्र नगर निगम प्रशासन की ओर से जारी किए जाने चाहिए। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि कांवड़ मेले के दौरान बनाए जाने वाली पार्किंग के नजदीक स्थाई रूप से वेंडिंग जोन के रूप में रेडी पटरी के स्थान उपलब्ध करा कर व्यवस्थित तरीके से स्थापित किया किया जाना चाहिए
इस अवसर पर नगर निगम में भारी तादाद में पहुंचे लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया सभी चिहिनत वेंडिंग जोन में साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर सूचित किए जाने के लिए आदेशित किया।
इस अवसर पर नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से जन सुनवाई के दौरान अपने विचार व्यक्त करते प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल, संगठन मंत्र राजेंद्र पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, कुंदन कश्यप, शुभम सैनी, सुबोध गुप्ता, सुमित कुमार, प्रिंस साहू, हरिकिशन, महेंद्र सैनी, नदकिशोर नंदू, कमल पंडित, आजम खान, जमीन अंसारी, तस्लीम अहमद, जय भगवान, रणवीर सिंह, अनूप सिंह, पवन कुमार, मुकेश, चंदन सिंह रावत, सत्यपाल सिंह, जय सिंह बिष्ट, अशोक कुमार, धर्मपाल, हेमंत शर्मा, महिला मोर्चा की संयोजक पूनम माखन, पार्वती देवी, कामिनी मिश्रा, संगीता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, विमला देवी, पुष्पा दास, माया, श्रीमती ऋतु आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।