लघु व्यापारियों ने उपलब्धि दिवस के रूप में कार्यक्रम किया आयोजित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में ज्वालापुर जटवाड़ा पुल पर नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीसरे वेंडिंग जोन के प्रांगण में उपलब्धि दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला, लिपिक वेदपाल सिंह ने कार्यक्रम में संयुक्त रूप से शिरकत कर न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी दुकानदारों को दुकानें खोलने के निर्देश के साथ मौके का तकनीकी निरीक्षण किया। जिस पर तीसरे वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के प्रबंधक अभय सिंह, मैनेजर शैलेंद्र पांडे को एक सप्ताह के भीतर पुल जटवाड़ा के तीसरे वेंडिंग जोन में सीसीटीवी कैमरे बिजली, पानी, सड़क, टाइल, सिलावट जैसी सारी सुविधाएं स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों को उपलब्ध कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना को धरातल पर लागू करने के लिए राज्य के सभी निकायों को निर्देशित किया जा चुका है रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार उपलब्ध कराकर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित करें।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार अभी हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए जा चुके हैं। जिसमें व्यापार संचालन के लिए सभी लाभार्थियों को सूचित किया जा चुका है नगर निगम के अनुबंध के नियम अनुसार वह अपना स्वरोजगार संचालित करें और वेंडिंग जोन को साफ सुथरा कर स्वच्छता का ध्यान विशेष रूप से रखें।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि अभी पुल जटवाड़ा के तीसरे वेंडिंग जोन में मात्र 21 लघु व्यापारियों को लाभार्थी बनाया गया है। 02 सप्ताह के भीतर पुल पर कांवड़ पटरी के किनारे आवेदन करता है शेष लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक, नगर निगम की मेयर पार्षद अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शीघ्र ही तीनों वेंडिंग जोन का लोकार्पण वे उद्घाटन किया जाना न्याय संगत होगा।
उपलब्धि दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता रणवीर सिंह ने की, संचालन ज्वालापुर अध्यक्ष तस्लीम अहमद, जय भगवान ने संयुक्त रूप से किया।
उपलब्धि दिवस में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में आशा देवी, सुमन गुप्ता, नम्रता सरकार, मंजू पाल, सुमित्रा देवी, संगीता देवी, निशा अरोड़ा, गरिमा रावत, कमल सिंह, जमीन अंसारी, धर्मपाल कश्यप, विजेंद्र सिंह, चुन्नू चौधरी, कामिल असारी, फूल सिंह, सुनील कुकरेती, गौरव मित्तल, गिरीश शर्मा, लालचंद गुप्ता, चंदन रावत, मोहनलाल, राकेश पाल, गौरव चौहान, आजम अंसारी, शाहरुख, मनोज कुमार प्रभात, ओमप्रकाश, मनीष, पंकज, गौरव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।