76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज…
हरिद्वार। रविवार को लघु व्यापारियों ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रथम वेंडिंग जोन, टैक्सी मैक्सी यूनियन, विक्रम यूनियन, चंडी चौराहा, मलिन बस्ती इत्यादि क्षेत्रों मैं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल को अपने खुले समर्थन के साथ विजय श्री दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त नेतृत्व में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सरकार के संरक्षण में कौशल विकास के साथ स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड गठित होने जाने के उपरांत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को हरिद्वार समस्त नगर निगम क्षेत्र में स्थाई रूप से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराते रहेंगे। कार्यक्रम में लघु व्यापारियों में मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार, सचिन, जयसिंह बिष्ट, चंदन चौहान, श्यामजीत, प्रदीप पाल, बालवीर गुप्ता, सोनू, नईम सलमानी, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता, आशा देवी, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।