लघु व्यापार एसो. के पदाधिकारियों की बैठक हुई आहूत, मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री को ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर पत्र भेजकर यह की मांग, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के पदाधिकारियों की एक बैठक चंडी घाट मार्ग, बेल वाला स्थित न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया। बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान में पूर्व से नियोजित नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित वेंडिंग जोन से हटाए गए लघु व्यापारियों को पुनः स्थापित व व्यवस्थित किए जाने की मांग को लेकर आगामी आंदोलन की रणनीति के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर अपना पत्र भेजकर उत्तराखंड सरकार द्वारा शासन आदेश 25 मई 2016 राज्य फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन के साथ राज्य फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर रहे कर्मचारी अधिकारियों की जांच की मांग को भी दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा 16 विभागों को साथ लेकर 40% रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों को साथ लेकर फेरी समिति का गठन किया जा चुका है शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान हटाओ के दौरान रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी प्रभावित ना हो उससे पहले फेरी समिति की बैठक आहूत कर अतिक्रमण के स्थान चिन्हित किए जाने चाहिए थे लेकिन उत्तराखंड शासन द्वारा जारी शासन आदेश का उल्लंघन करते हुए पूर्व के चयनित वेंडिंग जोन से लघु व्यापारियों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा एक तरफ तो नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है वहीं उनको उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जा रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा पहले 15 वेंडिंग जोन जो चिन्हित किए गए हैं उनमें बाजार बसाने का कार्य लक्ष्य पूर्ति के साथ नगर निगम प्रशासन की और से किया जाना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का क्रियान्वयन इच्छाशक्ति के साथ हो सके।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने कहा यदि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन की कार्रवाई को नहीं रोका गया तो सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी सामूहिक रूप से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर अपनी- अपनी मांगों को दोहराएंगे।
लघु व्यापार एसो. की कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल, पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन, नम्रता सरकार, कामिनी मिश्रा, सुनीता चौहान, तस्लीम अहमद, जय भगवान, कुमारपाल, जय सिंह बिष्ट, विजेंद्र कुमार, नईम सलमानी, आजम अंसारी, चंदन सिंह रावत, सचिन बिष्ट, प्रभात, मोहनलाल, यामीन अंसारी, विजय गुप्ता, लाल चंद गुप्ता, भोला यादव, चंदन राणा, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।