लघु व्यापार एसोसिएशन ने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मिलकर रेडी पटरी वालों को बाटें मास्क, साबुन और सेनेटाइजर

सुमित यशकल्याण

– उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नासवी) व उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में चंडी घाट मार्ग स्मार्ट वेंडिंग जॉन में रेडी-पटरी के लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोरोना से बचाव की सावधानी के मद्देनजर साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि कोविड काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जागरूकता का जो कार्य शुरू किया गया है उसे बढ़ावा देते हुए स्वम सेवी संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है और उम्मीद करते हैं कि वे समय-समय पर आगे आकर सामाजिक कार्य करते रहेंगे।

लघु व्यापार एसो0 के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कुम्भ में लघु व्यापारी कोरोना से बच सके और मास्क और 02 गज की दूरी के साथ सैनिटाइजर के प्रति जागरूक रहे इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर नासवी की फ़ूड प्रोग्रामिंग कॉर्डिनेटर सिया मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा छोटा व्यापारी आहत हुआ, उसमें कोरोना को लेकर जागरूकता कम थी जिसको लेकर आज एक कार्यक्रम चला कर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर और 02 गज की दूरी जैसे नियमो के प्रति जागरूक किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!