लक्की ड्रा निकालकर पुल जटवाड़ा के 11 लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें की गई आवंटित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए तृतीय वेंडिंग जोन पुल जटवाड़ा के दूसरे चरण में 11 लाभार्थी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता व कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना के संचालन में सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों के लक्की ड्रा निकालकर वेंडिंग जोन की दुकानें आवंटित की गई। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा उत्तराखंड राज्य में 22 वर्षों से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराते चले आ रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा नगरीय फेरी नीति नियमावली के आदेश निर्गत कर राज्य के सभी नगर निगम को रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को चौक चौराहे सार्वजनिक स्थल शहरी क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में कंपनी द्वारा सर्वे कराकर 2555 रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पंजीकृत किया हुआ है। सभी पंजीकृत लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में 15 वेंडिंग जोन चिन्हित किए जा चुके हैं। जिसमें अभी तीसरा वेंडिंग जोन विकसित किया गया है। चारधाम यात्रा से पूर्व फल-सब्जी के फुटकर व्यापारियों को नगर निगम क्षेत्र में चार सेक्टरों में अलग से बाजार बनाकर हॉकिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह चौक, सेक्टर टू बैरियर, उत्तरी हरिद्वार, पंतदीप पार्किंग अन्य पार्किंगो के समीप भी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से बाजार बनाकर वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को राज्य में क्रियान्वित करने के लिए समीक्षा की जा रही है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सभी लघु व्यापारी आभार प्रकट करते हैं नगर निगम प्रशासन का, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का जिन्होंने राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन में प्रथम रूप से 19 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को समाहित किया गया है अभी नहर पटरी के किनारे सौ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन के दूसरे चरण के लाभार्थी इस प्रकार हैं मीनू मित्तल, मोना शर्मा, जितेंद्र, विशाल, मनोज कुमार, लईक अहमद, उज्ज्वल, तस्लीम, रणवीर कुमार, अमित कुमार, विक्रांत आदि।
लकी ड्रा में सम्मलित हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।