उत्तराखंड के लोकसभा सांसदों द्वारा आगामी जिला निगरानी कमेटी की बैठकों में लघु व्यापारियों को भी किया जाए सम्मलित -संजय चोपड़ा।

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पांचो प्रत्याशियों को फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की और से अपने खुले समर्थन की घोषणा की गई थी अब भारतीय जनता पार्टी के पांचो प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित परिणाम घोषित हो जाने के उपरांत प्रेस क्लब हरिद्वार में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अपने साथियों सहित पत्रकार वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के विजय हुए लोकसभा के पांचो सांसद अजय भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, अजय टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह से संयुक्त रूप से मांग करते हुए कहा उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अपना संरक्षण देकर राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वन के लिए अपने स्तर पर उचित योजनाएं बनाकर फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों को स्वरोजगार दिलाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत करने वाले पांचो सांसदों से अपेक्षा है के अपने संरक्षण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नियम अनुसार स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शासन प्रशासन द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की अपेक्षा के कारण अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाता है जोकि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोकसभा सांसदों द्वारा आगामी जिला निगरानी कमेटी की बैठक में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि जिला विकास योजनाओं में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारी भी शामिल होकर अपना पक्ष रख सके। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष राजकुमार, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, शहर अध्यक्ष सुनील कुकरेती, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालचंद गुप्ता, भोले शंकर यादव, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, तस्लीम अहमद, विजय गुप्ता, जय सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!