ललतारौ पुल खोखा पटरी एसो. के प्रतिनिधियों ने की बैठक, जानिए कारण…

हरिद्वार। ललतारौ पुल खोखा पटरी एसो. के प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने के विरोध में शिव पार्क में बैठक का आयोजन किया। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से संयुक्त रूप से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को क्रियान्वित किए जाने की मांग को दोहराया। ललतारौ पुल खोखा पटरी एसो. की बैठक में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने खोखा पटरी, हाथ ठेली संगठन की न्यायसंगत मांगों का समर्थन करते हुए नगर निगम प्रशासन से फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने का प्रस्ताव दिया।    इस अवसर पर ललतारौ पुल खोखा पटरी एसो. के अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने कहा कि वर्ष 2010 के कुंभ के दौरान ललतारौ पुल से प्रशासन द्वारा खोखा मार्केट को हटाया गया था, हटाए जाने के विरोध में सभी खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने माननीय उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई थी। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है कि ललतारौ खोखा मार्केट के सभी स्थानीय व्यापारियों को विकल्प के रूप में जगह उपलब्ध कराई जाए लेकिन 14 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा ललतारौ पुल मार्केट के लघु व्यापारियों को स्थापित नहीं किया गया है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।             ललतारौ पुल खोखा पटरी एसो. की बैठक का समर्थन करते प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले फेरी समिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए ताकि रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपना पक्ष रख सके। उन्होंने कहा कि समस्त नगर निगम क्षेत्र में 11 वेंडिंग जोन विकसित किए जाने हैं जो कि अब तक नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर ऑटो रिक्शा स्टैंड, टैक्सी सुमो, बैटरी रिक्शा स्टैंड को नगर निगम प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है लेकिन 2022 सांसद जगदंबिका पाल पार्लियामेंट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सभी सार्वजनिक स्थलों पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार देने के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने को निर्देशित किया जा चुका है लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स शोषित हो रहे है जोकि अन्यायपूर्ण है। बैठक में सम्मिलित हुए स्थानीय लघु व्यापारियों में राजकुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, रिंकू, प्रेम, कमल सिंह, हेमंत कश्यप, नितिन कुमार, भूपेंद्र राजपूत, दीपक तोमर, अरुण कुमार, हरदयाल सिंह, अशोक, सतपाल, शिवम राठौड़, मनीष दीपक, मनोज कुमार, जसवीर कौर, सुमन गुप्ता, आशा, लक्ष्मी देवी, धर्मेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!