लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए उत्तरी हरिद्वार इकाई का किया गठन…
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार, भीमगोड़ा, खड़खड़ी, भूपतवाला, पवन धाम, सुखी नदी, सर्वानंद घाट रोड के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर संगठन का विस्तार करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तरी हरिद्वार इकाई का गठन कर अध्यक्ष दाताराम सिंह, उपाध्यक्ष चेतन यादव, महामंत्री राजाराम कश्यप, कोषाध्यक्ष मोनू कुमार गुप्ता, संरक्षण प्रद्युम्न सिंह, बबलू गुप्ता, सदस्य. मोनू सतपाल सिंह, राधेश्याम, अर्जुन कुमार गुप्ता को नियुक्त किया। लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी द्वारा सभी पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर स्वागत कर लघु व्यापार एसो. की मजबूती के लिए संकल्पित किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए कहा कि भूपतवाला, खड़खड़ी इत्यादि क्षेत्रों में आबादी को बेहतर सुविधा देने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की काफी तादात है। वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार सप्तऋषि, पवन धाम, वैष्णो देवी मंदिर के सामने भीमगोड़ा, काली मंदिर, नई बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन चिन्हित किया जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत उत्तरी हरिद्वार में भी उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जोन बनाया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 20 जनवरी को रेडी पटरी दिवस के मौके पर विशाल जन चेतना रैली निकालकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जन जागरण के माध्यम से और जागरूक कर भारत सरकार, राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा। बैठक में अपने विचार व्यक्त करने वालों में सुबोध कुमार गुप्ता, संजय कश्यप, सोनू शर्मा, धीरज शर्मा, चमन लाल, अनू गुप्ता, बबलू, मनोज कुमार, शुभम सैनी, नंदकिशोर जायसवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।