प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडी पट्टी के स्ट्रीट वेंडर्स को विकास की योजना में सम्मिलित किए किया जाना हर्ष का विषय -संजय चोपड़ा।

हरिद्वार। रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने आगामी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स राष्ट्रीय आजीविका गारंटी योजना का शुभारंभ नई दिल्ली नेहरू स्टेडियम में किए जाने प्रस्तावित कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में बैठक कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि देश के सर्वज्ञ विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी के लिए गारंटी के साथ स्वरोजगार करने के लिए एक बड़ा कदम उठाए जा रहा है जो कि भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि पहले से ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, जीवन ज्योति मुद्रा योजना, विश्वकर्म योजना, श्रम योगी मानधन योजना जैसी योजनाएं चलाकर भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है और अब स्ट्रीट वेंडर्स के परिवार के आजीविका को सुरक्षित करते हुए स्ट्रीट वेंडर राष्ट्रीय आजीविका गारंटी योजना से देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स का के परिवार प्रभावित होंगे और आसानी से फुटपाथ पर व्यवस्थित होकर अपना स्वरोजगार कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही जनसंपर्क अभियान चलाकर स्ट्रीट वेंडर्स राष्ट्रीय आजीविका गारंटी योजना के लिए प्रचार प्रसार किए जाएंगे।

प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, कपिल सिंह, बिजेंदर, जय भगवान, सचिन राजपूत, मोहनलाल, मनीष शर्मा, श्याम कुमार, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, दिलीप गुप्ता, सुनील कुकरेती, फूल सिंह, राधेश्याम रतूड़ी, चंदन रावत, बलवीर गुप्ता, जय सिंह बिष्ट ओमप्रकाश कल्याण, पूनम माखन, नम्रता सरकार, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, कमल सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!