फेरी नीति को लेकर नगर निगम और लघु व्यापारियों की हुई अहम बैठक, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए कुंभ मेला कंट्रोल रूम के सभागार में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में फेरी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त नोडल अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह द्वारा की गई, बैठक का संचालन कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने किया।
बैठक में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए चार प्रस्ताव रखें जिसमे पूर्व से निर्धारित प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग स्थित 50 मात्र (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की क्षमता के वेंडिंग जोन में 08 स्ट्रीट वेंडर्स जिन्होंने नगर निगम की आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन सभी लघु व्यापारियों को 03 दिन के समय के उपरांत सूची से हटा कर नए 08 लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में समाहित कर नाम जोड़े जाने के साथ मुख्यमंत्री महिला सहायता समूह के माध्यम से रोड़ी बेलवाला में सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स विकसित किए जा रहे हैं वेंडिंग जोन कि सभी औपचारिकता पूरी कर 24 दिसंबर तक सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स की आवेदन की प्रक्रिया के साथ सूची को पूर्ण कर पिंक वेंडिंग जोन का लोकार्पण व उद्घाटन की समय सीमा का लक्ष्य निर्धारित किये जाने की मांग को भी उठाया।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त, वेंडिंग जोन विकसित कर रहे नोडल अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संरक्षित किए जाने को लेकर पूर्व से चयनित तीन वेंडिंग जोन के सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, वहीं रोड़ी बेलवाला स्थित महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनाए जा रहे वेंडिंग जोन लगभग अंतिम रूप में है शीघ्र ही बैंक के लोन की प्रकिया व फेरी समिति के सदस्यों के प्रस्ताव के निमित्त राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किये जाने को लेकर प्रक्रिया प्रचलन में है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि फेरी समिति के निर्णय के अनुसार उत्तरी हरिद्वार के तीन वेंडिंग जोन भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोडा, सप्त ऋषि में विकसित किये जाने वाले सभी वेंडिंग जोन की टेंडर निकालने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है वही सेक्टर-02 बैरियर, भगत सिंह चौक, पुल जटवाड़ा व पिंक वेंडिंग ज़ोन रोड़ी बेलवाला प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के लाभार्थी सभी लघु व्यापारियों को नगर निगम के अनुबंध के साथ लाइसेंस, परिचय पत्र व सभी नियम शर्तो के साथ सुचारू रूप से प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकताओं के साथ वेंडिंग ज़ोन का संचालन किया जाना न्यायपूर्ण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम में जो नए वार्ड जोड़े गए थे वहाँ पर भी वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने की प्रक्रिया को लेकर सर्वे किये जाने के साथ साथ चलती-फिरती ठेली के लघु व्यापारियों के स्थान चयनित कर संरक्षण दिया जाना नितांत आवश्यक है।
कुंभ मेला कंट्रोल रूम में फेरी समिति की बैठक में सम्मलित हुए हरिद्वार, रुड़की विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि, लीड बैंक के प्रबंधक संजय संत, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, सिटी मेंशन मेजर अंकित रमोला, लिपिक वेदपाल सिंह, लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों में सुमन गुप्ता, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, नीतीश अग्रवाल, मोनू तोमर, हरीश कुमार, विमल कमल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।