कांवड़ यात्रा नहीं तो आर्थिक पैकेज दे सरकार, नहीं तो होगा आंदोलन -संजीव चौधरी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक प्रदेश कार्यालय टिहरी विस्थापित रानीपुर पर आहुत की गई। बैठक में युवा प्रदेश पदाधिकारियों, युवा प्रदेश महामंत्री विशालमूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष लव दत्ता, प्रदेश सचिव अक्षत गर्ग व प्रदेश सचिव ओमान तारीख़ का सम्मान किया गया और सरकार से कांवड मेला खोलने की माँग की अन्यथा आन्दोलन का आवाहन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते व्यापारी टूटा हुआ है, पर आज तक सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध नहीं ली है और एक बार फिर कांवड यात्रा पर रोक लगा कर व्यापारियों की आख़िर उम्मीद भी तोड़ दी है। चौधरी ने कहा कि सरकार तत्काल एक आर्थिक पैकेज जारी कर सीधे सरकार व्यापारी के खाते में पैसे डाले, जिससे व्यापारी अपना टूटा हुआ जीवन व व्यापार पटरी पर ला सके साथ ही कोरोना काल का बिजली-पानी का बिल व स्कूल फ़ीस माफ़ करे अन्यथा व्यापारी अब आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
नवनियुकत प्रदेश महामंत्री विशालमूर्ति भट्ट व प्रदेश उपाध्यक्ष लव दत्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश का व्यापारी सड़क पर आ गया है और अब व्यापारियों की आवाज़ को ज़ोरदार तरीक़े से उठाया जाएगा युवा व्यापारी अब जाग गया है और सरकार से अपना हक़ माँगने के लिए तैयार है।
बैठक में मुख्य रूप से वीर सिंह, विजय धीमान, सदिश क्षोत्रिय, आकाश सैनी, विशाल, सुरेश मखीज़ा आदि उपस्थित रहे।