देहरादून में फिटनेस सेंटर का हरिद्वार के ट्रेवल्स व्यवसायियों ने किया विरोध, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिदार के ट्रेवल्स कारोबारियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में फिटनेस सेंटर बनाए जाने का विरोध किया है। पंचपुरी टैंपो ट्रेवलर्स वेलफेयर सोसायटी कार्यालय पर ट्रेवल कारोबारियों की तमाम यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों ने बैठक की और सरकार से पहले की तरह हरिद्वार में ही गाड़ियों का फिटनेस सेंटर शुरू करने की मांग की।
गिरीश भाटिया, अध्यक्ष, मैक्सी-टैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन।
इस दौरान ट्रेवल कारोबारियों ने बताया कि जब से देहरादून में फिटनेस सेंटर शिफ्ट किया गया है तब से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन में जहां हरिद्वार में सौ गाड़ियों की फिटनेस हो जाती थी वही अब केवल तीन चार गाड़ियों की फिटनेस हो पा रही है। फिटनेस के नाम पर बार बार बुलाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसलिए वो सरकार से पहले की तरह हरिद्वार में ही गाड़ियों का फिटनेस सेंटर शुरू करने की मांग करते हैं।
सुनील जायसवाल, अध्यक्ष, पंचपुरी ट्रेवल्स वेलफेयर सोसाइटी।
ड्राइवर कारोबारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सोमवार को वह आरटीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार के सचिव जगलाल गुप्ता, टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा, महिंद्रा मैक्स यूनियन चंडीचौक अध्यक्ष हुकम सिंह, सचिव सुनील पाल, इकबाल सिंह, चंद्रकांत शर्मा, हरिद्वार ट्रेवल्स एसोसिएशन से अर्जुन सैनी, अरविंद खलेजा, विजय शुक्ला, गुरु चरण सिंह, विवेक चौहान, रोहित कश्यप, छोटू भाई, सलीम, गीताराम, हरमीत सिंह, चेतन सिंह, बॉबी शर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही।