अतिक्रमण हटाने की आड़ में व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -संजीव चौधरी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक चेतन ज्योति आश्रम मे आहूत की गई। बैठक मे प्रशासन से आवाहन किया गया की अतिक्रमण कि आड़ मे व्यापारी को शोषण हुआ तो व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा और अतिक्रमण करने से पहले व्यापारियो से बैठक क्यों नहीं की जा रही है और ये सब दीपावली के बाद किया जाना चाहिए
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि जब प्रशासन की अतिक्रमण अभियान चलाना होता है तो पहले व्यापारियों से एक बार बैठक करनी चाहिए और दोनो पक्षो के आपस में विचार साझा होने चाहिए, हम सभी व्यापारी भी अतिक्रमण के ख़िलाफ़ हैं और उसका मापदंड क्या होगा और कहां-कहां कैसे होगा इस पर चर्चा होनी चाहिए, साथ ही अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी का शोषण भी नहीं होना चाहिए। हम व्यापार मण्डल की ओर से सभी व्यापारियो का आवाहन करते है की यदि आपने कोई अतिक्रमण किया है तो उसको तत्काल हटा ले और प्रशासन भी व्यापारी के ख़िलाफ़ एकदम कोई कार्यवाही ना करे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा कि हर बार अतिक्रमण अभियान से पहले व्यापारीयो के साथ मीटिंग की जाती थी अब तो प्रशासन बस जेसीबी ले कर निकल पड़ता है, जैसे व्यापारी नहीं चोर है व्यापारी देश की आर्थिक रीढ़ है हमारे साथ इस प्रकार का व्यवहार करना उचित नहीं है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व महामंत्री विमल सक्सेना ने कहा कि हमारा व्यापार मण्डल खुद अतिक्रमण के ख़िलाफ़ है पर अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही करनी भी है तो दीपावली के बाद और पहले मीटिंग बुलानी चाहिए थी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक राजेंद्र चोटाला, मयंकमूर्ति भट्ट, शहर महामंत्री अनुज गुप्ता, युवा अध्यक महानगर संजय पाल व रिकी अरोड़ा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।