लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला मोर्चा, गंभीर आरोप, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर कॉन्ट्रक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता सतवीर यादव पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
ठेकेदारों का कहना है कि शासन द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए निविदा अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके अनुपालन के लिए निविदाएं मांगी गई। परंतु ठेकेदारों को परेशान करने वे उनका उत्पीड़न के लिए अनुबंध नहीं किए जा रहे हैं। विभाग में पैसा होने के बावजूद ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण ठेकेदार परेशान हैं और सरकार की भी विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं। ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता सतवीर यादव पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ठेकेदारों ने अपनी शिकायत लिखित में मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सरकार, प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता, सहित कई अधिकारियों को भी भेजी है।
धरने में अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, धर्मपाल ठेकेदार, सचिव दलजीत सिंह, कुलदीप त्यागी, मेहरबान बसेड़ी, मनमोहन शर्मा, मेहरबान गढ़मीरपुर, रिज़वान, वीरेंद्र रौतेला, सुरेंद्र ठाकुर, ऋषी शर्मा, विकास शर्मा, पंकज तलवार, पंकज भाटी सहित अन्य ठेकेदार उपस्थित रहे।