कोरोना काल में कैंप और रिवर राफ्टिंग का कारोबार हुआ खत्म, बॉर्डर खोलने और आर्थिक पैकेज की मांग,
पौड़ी गढ़वाल। कोरोना की वजह से कैंप, रिवर राफ्टिंग, होटल और रेस्टोरेंट का कारोबार पूरी तरह से खत्म हो गया है, पौड़ी जिले के घट्टू घाट, मोहन चट्टी और पास के क्षेत्र शिवपुरी में रिवर राफ्टिंग के सैकड़ों कैंप और रेस्टोरेंट है लेकिन इन दिनों इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी बहुत ज्यादा परेशान हैं, कैंप और रिवर राफ्टिंग से जुड़े व्यवसाई सरकार से बॉर्डर खोलने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये ठोस नीति बनाने की मांग कर रहे हैं।
कैंप व्यवसायी संदीप राणा ने राज्य सरकार से बॉर्डर खोलने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे इस क्षेत्र में कैंप, रिवर राफ्टिंग होटल और रेस्टोरेंट का काम पूरी तरह से खत्म हो गया है जिसके चलते सभी व्यवसायी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं कोरोना के 6 महीने बीत गए हैं और कारोबार खत्म हो जाने से अब सभी लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ठोस नीति बनाए जिससे इस कारोबार को डूबने से बचाया जा सके,
इस मौके पर राहुल, बृजेश चौहान, दीपक बडोनी, नारायण सिंह, प्रशांत ,राजेश राणा, कलम सिंह राणा, मनोज राणा, अरविंद नेगी, गजेंद्र रावत आदि व्यवसाईयों ने एक साथ सरकार से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार से ठोस नीति बनाने की मांग की है