चौथे वेंडिंग जोन के लाभार्थियों ने अपनी दुकानें खोलकर व्यापार किया संचालित…
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए चौथे वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थियों ने वेंडिंग जोन प्रांगण में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आगामी 09 फरवरी को जन समर्थन के साथ उत्तराखंड सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार यात्रा निकालने का निर्णय लिया। वही सेक्टर -02 बैरियर से भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की सभी दुकानों की पूजा-अर्चना कर दुकान खोलकर बाजार का व्यापार संचालित किए जाने को लेकर शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि 20 वर्षों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमअनुसार योजनाबद्ध तरीके से मुख्य धारा में लाकर अस्थाई रूप से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित में स्थापित किया जा रहा है जो कि प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि 09 फरवरी को रेडी पटरी के लघु व्यापारी जन समर्थन के साथ सरकार द्वारा वेंडिंग जोन में जगह दिए जाने पर आभार यात्रा निकालकर सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया जाएंगे, उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के सभी चयनित वेंडिंग जोन में स्थापना की कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मांग की गई है कि टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर उत्तरी हरिद्वार के सभी वेंडिंग जोन लाभार्थी सूची प्रकाशित कर टेंडर प्रक्रिया पुरी की जाए। संजय चोपड़ा ने कहा कि जो लोग वेंडिंग जोन का विरोध कर रहे हैं वह रुढ़ी मानसिकता के लोग हैं, सभी लघु व्यापारियों को सरकार के संरक्षण में विकसित भारत संकल्पित भारत की और रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर आगे बढ़ाया जा रहा है जो कि न्याय पूर्ण है।
चौथे वेंडिंग जोन के लाभार्थी सभापति सिंह, जमील अंसारी, आजम अंसारी, मनोज कुमार, पूनम, विजय गुप्ता, भारत सिंह, कमल शर्मा, नंदकिशोर, नीरज कश्यप, प्रद्युम्न सिंह, भोला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया।