नाराज ट्रेवल कारोबारियों ने जिला पर्यटन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जिला पर्यटन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में टूर ऑपरेटर्स ने चारधाम यात्रा के लिए शुरू की गई ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। नाराज कारोबारियों ने जिला पर्यटन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जिला पर्यटन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान टूर कारोबारियों ने बताया कि बीते रविवार को हेलिकॉप्टर के टिकट के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई और एक ही दिन में 18 हजार टिकट बिक गए। जबकि हरिद्वार के सैकड़ों अधिकृत टूर ऑपरेटर्स पूरा दिन वेबसाइट के चलने का इंतजार करते रहे। देर रात तक सिर्फ 40 टिकट ही बुक हो सके। टूर ऑपरेटरों के कहा की अगर ऑनलाइन सर्विस के हालात ऐसे बने रहे तो टूर ऑपरेटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।