ऑनलाइन व्यापार के विरोध में (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की बैठक हुई संपन्न…
हरिद्वार। विगत वर्षों से लगातार ऑनलाइन खरीदारी व्यापार से नुकसान झेल रहे रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार के विरोध में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में बैठक का आयोजन कर ऑनलाइन व्यापार का पुरजोर विरोध किया। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की ऑनलाइन व्यापार पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित कर सामान्य व्यापार को ही संरक्षित किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया।
इस अवसर पर लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि जब से ऑनलाइन खरीदारी व्यापार किया जाने लगा है तब से सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी से रेडी पटरी का (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी प्रभावित हो रहा है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकारों की और से (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए नई योजनाएं बनाई जानी चाहिए ताकि देश का रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स खुशाल रहकर अपने परिवार की जीविका का संचालन करता रहे। संजय चोपड़ा ने कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन व्यापार खरीदारी के विरोध में जन समर्थन अर्जित कर एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, राजकुमार एंथोनी, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, सचिन राजपूत, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, श्यामजीत, अनूप सिंह, पवन कुमार, तस्लीम अहमद, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, सोनू, पूनम माखन, नम्रता सरकार, पुष्पा देवी, सीमा देवी, कामिनी मिश्रा, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।