विश्व प्रसिद्ध पायलट बाबा पर बन रही है बायोपिक , जानिए कौन रहेगा एक्टर।

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

हरिद्वार में आज महायोगी आध्यात्मिक गुरु पायलट बाबा के जीवन दर्शन पर बनने जा रही है फ़िल्म अद्धैत का मुहर्त शॉट जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में फिल्माया गया। पूजा अर्चना के उपरांत स्वयं पायलट बाबा ने मुहर्त शॉट दिया। फिल्म के निर्माता भवरसिंह पुण्डीर हैं। जबकि निर्देशन जयवीर पंघाल द्वारा किया जा रहा है। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में फ़िल्म के निर्माता भंवर सिंह पुंडीर ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा। पहले भाग में पायलट बाबा के एक पायलट से संत बनने की कहानी को दर्शाया जाएगा। बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर फ़िल्म का निर्माण किया जाएगा। लेकिन फिलहाल कोरोना के कारण थियेटर बंद हैं। इसलिए फिल्म को पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी है। फ़िल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और राजकुमार में से कोई एक मुख्य किरदार निभा सकते है। इस दौरान यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि देवभूमि संत महापुरूषों की तपस्थली है। आध्यात्मिक जगत की महान विभूति महायोगी पायलट बाबा देश दुनिया में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके प्रयासों से विदेशी भी सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। पायलट बाबा के जीवन दर्शन पर बन रही फिल्म युवा संतों के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगी। उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता फिल्म में देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक पयर्टन के रूप में विश्व प्रसिद्ध उत्तराखण्ड का संत महापुरूषों के तपबल से पूरी दुनिया में एक अलग स्थान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!