आशी सपरा को मिला ब्रांड फेस ऑफ़ हरिद्वार ख़िताब
अरुण शर्मा
हरिद्वार। आराध्या प्रोडक्शन के तत्वावधान में गत दिवस फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रतिभागियों ने आकर्षक परिधान पहनकर विभिन्न रंग बिखेरे। इस अवसर पर आशी सपरा को ब्रांड फेस ऑफ़ हरिद्वार ख़िताब से नवाजा गया।
सिडकुल स्थित एक होटल में आयोजित फैशन शो के प्रस्तुतकर्ता राहुल ठाकुर ने बताया की पूर्व में भी हरिद्वार में इस तरह के आयोजन करते रहे है और भविष्य मै भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने बताया की इस आयोजन में विभिन्न बच्चों ने प्रतिभाग किया। राहुल ने कहा की हरिद्वार में इस तरह के आयोजनों की अपार संभावना है। इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद करतें हैं। इस शो का मुख्य आकर्षण आशी सपरा रही जिनके प्रदर्शन को ब्रांड फेस ऑफ़ हरिद्वार ख़िताब से नवाजा गया। शो में वर्षा पाल का विशेष सहयोग रहा।